AMBIKAPUR NEWS – बारिश से सरगुजावासियों को बढ़ती गर्मी से मिली राहत …आने वाले 48 घण्टो में सरगुजा के कुछ क्षेत्रों में फिर बारिश की संभावना।
शनिवार तेज बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों में बढ़ती गर्मी पर काबू पाया है। जहां मुख्य रूप से सरगुजा सम्भाग भर के कई क्षेत्रों ने तेज बारिश हुई तो कहीं तूफान से मौसम ने करवट बदला है।
AMBIKAPUR NEWS – 7, 8 एवं 9 अप्रैल तक वर्षा की संभावना –
AMBIKAPUR NEWS रायपुर और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में लोगों को 40 डिग्री तक की भाप के कारण परेशानी हो रही है। हालांकि, इस भीषण गर्मी के बीच, मौसम विभाग के अनुसार मौसम में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से कोमोरिन क्षेत्र तक एक चक्रवाती वायुमंडल बना है, जो ऊँचाई में 0.9 किमी तक फैला हुआ है। साथ ही, बंगाल की खाड़ी से नमी का असर भी प्रदेश पर दिखाई देने लगा है, जिससे 7, 8, और 9 अप्रैल को वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
AMBIKAPUR NEWS – फिर होगी बारिश –
बहराल इस बारिश से सरगुजावासियों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। जहां दिन-प्रतिदिन तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी। बीते दिनों पारा 38 तक पहुंच गया था वहीं प्रदेश की अगर बात करें तो 40 से अधिक डिग्री तापमान भी दर्ज किया गया। सरगुज़ा के इलाकों ने न्यूनतम 36 तो वहीं अधिकतम 38 डिग्री तापमान से मौसम में गर्मी तेजी से बढ़ रहा था। मगर इस बारिश के बाद मौसम में कुछ हद तक नमी बनी हुई है। अम्बिकापुर समेत जिले के कई हिस्सों में दिन से शुरू हुई वर्षा से गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घण्टो के भीतर फिर बारिश हो सकती है।