DURG NEWS – दुर्ग पुलिस ने किया बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा …शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर अलग-अलग लोगों से लिए एक करोड़ से अधिक रुपये।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार साइबर ठगों के द्वारा शेयर मार्केट ट्रेडिंग का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही थी. दुर्ग पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया.
DURG NEWS – रिपोर्ट की गई थी दर्ज –
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने प्रार्थी के मोबाइल पर आने वाले नंबरों एवं ट्रेडिंग को संचालित करने के लिए पैसों के लेन-देन में उपयोग किए गए अकाउंट का पता लगाया.
DURG NEWS – ट्रेस कर निकाली गई जानकारी –
पुलिस ने पीड़ित लोगों के फोन से मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल प्राप्त किये. ठगी में उपयोग किये विभिन्न बैंकों के खातों का स्टेटमेंट प्राप्त किया. इन सभी चीजों की गहराई से जांच की गई. इससे जानकारी मिली की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी ये काम उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में रहकर कर रहे थे.
Also read – नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तिथि …इस प्रकार करें आवेदन।
DURG NEWS -आरोपियों का लोकेशन लगातार हो रहा था चेंज –
मध्य प्रदेश के छतरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल और उत्तर प्रदेश के झांसी से एटीएम के जरिए ठगी के पैसे निकाले जाते थे. आरोपियों का लोकेशन लगातार बदल रहा था. इससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम भोपाल के लिए रवाना की गई थी. आरोपियों की लोकेशन के आधार पर अधिकारी भोपाल से झांसी पहुंचे.