AMBIKAPUR NEWS – यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सरगुजा पुलिस द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदम …मार्च माह में नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई 20 लाख रूपयों की चालानी कार्यवाही।
AMBIKAPUR NEWS सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार जिले में नियमो को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वहीं दुर्घटनाओ पर काबू पाने नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
AMBIKAPUR – यातायात नियमो का उल्लंघन करना पड़ रहा भारी –
सरगुजा जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा यातायात नियमो को सख्ती से पालन करने हेतु कड़ें निर्देश दिए गए हैं। जहां यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चलको पर सख्ती से समझाईश के पश्चात चालानी कार्यवाही की जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके तहत जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती के साथ दुर्घटनाओ में कमी करने कार्यवाही की जा रही है।
AMBIKAPUR NEWS – 3 हज़ार से अधिक वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही –
बीते मार्च माह में 3 हज़ार से अधिक वाहन चालकों द्वारा नियमो का उल्लंघन किया गया जहां कुल 20 लाख का चालान काटा गया।
Also read – सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक …देखें समय-सारिणी की पीडीएफ।
AMBIKAPUR NEWS बगैर सीट बेल्ट के वाहन चालन पर 80 चालकों से 40 हजार, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले तीन चालकों से 31 हजार रूपए और अन्य धाराओं के तहत 1126 वाहन चालकों से नौ लाख 14 हजार पांच सौ रूपए तीन सवारी वाले 616 वाहन चालकों से तीन लाख 31 हजार पांच सौ रूपए, रेड सिग्नल जंप और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 288 चालकों से 86 हजार चार सौ रूपए, अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर 76 चालकों से 38 हजार 850, ब्लैक फिल्म वाले 26 वाहन चालकों से 52 हजार रूपए, बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले 39 चालकों से 19 हज़ार पांच सौ रूपए जुर्माना वसूल किया गया है।