PM MODI – इस दिन बस्तर पधार रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित।
बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा कराने की तैयारी है। वहीं कहा जा रहा है कि 5 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा बस्तर में हो सकती है।
PM MODI – 8 अप्रैल को बस्तर आएंगे पीएम मोदी –
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि बस्तर लोकसभा सीट के साथ-साथ पूरे प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसके लिए चुनाव प्रचार में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने बस्तर पहुंच सकते हैं, लेकिन अभी जगह तय नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के किस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
किरण देव के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का बस्तर आना लगभग तय माना जा रहा है. जिसको लेकर बस्तर बीजेपी इकाई तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी अपनी जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
400 पार के नारे पर ज़ोर –
केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में जुटी बीजेपी ने अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी तैयारियां तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें है. बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारे के साथ चुनावी प्रचार जुटी है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फोकस छत्तीसगढ़ के एक -एक सीट पर है.
Also read – बाबा रामदेव और बालकृष्ण पहुंचे शीर्ष अदालत …भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार।
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है. यह सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सीट है. यही वजह है कि लगातार छत्तीसगढ़ के सभी बड़े बीजेपी नेता और खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत अलग-अलग विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. बस्तर लोकसभा सीट भाजपा के लिए बहुत ही अहम है। इस सीट की गिनती ऐसी सीटों में होती है जहां भाजपा की स्थिति कमजोर है। 2019 में यहां से कांग्रेस के दीपक बैज सांसद बने। बस्तर के अलावा ऐसी ही सीट कोरबा भी है। जहां भाजपा फोकस किए है।
पिछले लोकसभा चुनावों में यहां कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत को जीत मिली थी। यही वजह है कि, इस बार इन दोनों सीटों पर कमल खिलाने की पूरी कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है। प्रदेश के तमाम नेता 11 सीटों पर पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं, जिनमें सबसे अहम बस्तर है। बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
छत्तीसगढ़ में 2024 का चुनाव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होना है। यहां कांग्रेस से कवासी लखमा और भाजपा से महेश कश्यप आमने-सामने हैं। 26 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में वोटिंग होगी। यह दूसरे चरण का मतदान होगा। सबसे अंत में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई के दिन होगी, इनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट शामिल हैं। इन चरणों के हिसाब से राजनीतिक दल अपने-अपने बड़े नेताओं को संबंधित इलाकों में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।