AMBIKAPUR NEWS – बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले में संचालित स्कूलों के समय मे 1 अप्रैल से किया गया परिवर्तन …जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के प्रिंसिपल को दिए निर्देश।
बीते मार्च माह में मौसम नरम-गर्म के साथ बिता। वहीं अब अप्रैल महीने के आटे ही गर्मी का असर बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय बदलने का निर्णय लिया है।
AMBIKAPUR NEWS – शाला संचालन के लिए जारी निर्देश –
विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के बिन्दु क्रमांक 3 अनुसार माह अप्रैल में समस्त विद्यालयों के संचालन हेतु समय सीमा प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 01.04.2024 से समस्त विद्यालयों का संचालन उपरोक्तानुसार समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित ।
Also read – नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की 7 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई अंतिम तिथि।
AMBIKAPUR NEWS – बच्चों में लगातार बढ़ रहा बीमारी का खतरा –
राजधानी रायपुर समेत पूरे छःग में मौसम साफ है। तेज धूप खिली हुई है और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चला है। वहीं बढ़ती गर्मी से अम्बिकापुर में छोटे बच्चों में बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अम्बिकापुर मेडिकल अस्पताल में छोटे बच्चों के आने का सिलसिला जारी है। जहां वार्ड फूल हो गए हैं। बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, दस्त, पेचिस की शिकायत आ रही है। डॉक्टर के मुताबिक मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे संक्रमित भी हो रहे हैं।