TEJASHWI YADAV – “रोज़-रोज़ मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता जो रूठ गई तो हाँथ मलोगे” गाना गाकर तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना।

Spread the love

TEJASHWI YADAV – “रोज़-रोज़ मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता जो रूठ गई तो हाँथ मलोगे” गाना गाकर तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेजस्‍वी यादव ने कहा, ‘‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा।’’

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANELL

TEJASHWI YADAV – दिल्ली रामलीला मैदान में रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना –
TEJASHWI YADAV

दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में आज (31 मार्च) को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का एक गाना भी गाया और पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘तुम तो धोखेबाज हो,वादा करके भूल जाते हो। रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे तो जनता जो रूठ गई तो हाथ में मलोगे. अरे तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भाग जाते हो’।

Also read – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन की कलः अंतिम तिथि …इस प्रकार करें आवेदन।

TEJASHWI YADAV – ईडी व सीबीआई को बताया मोदी का सेल –

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज किसानों पर मोदी जी ने तलवार चलाने का काम किया है जो हमारे अन्नदाता हैं इसलिए हम लोग जब आवाज उठाते हैं तब मोदी जी और उनकी जो सेल है पार्टी की सेल में कौन है? ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सेल है। लालू जी को तो कई बार सताया गया। मेरे ऊपर मुकदमा किया गया। मेरी मां, मेरी बहनों पर, मेरे जीजाओं पर मेरे पिता के जितने संबंधी थे उन सब पर केस मुकदमा किया गया। अभी बिहार चले जाइए कहीं हमारे नेताओं पर छापेमारी चल रही है कई जगह आईटी का रेड चल रहा है, लेकिन हम लोग घबराने वाले लोग नहीं हैं।