UGC NET – बदल गए यूजीसी नेट से जुड़े नियम …पीएचडी में दाखिला के लिए नेट स्कोर अनिवार्य।

Spread the love

UGC NET – बदल गए यूजीसी नेट से जुड़े नियम …पीएचडी में दाखिला के लिए नेट स्कोर अनिवार्य।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश भर में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पीएचडी प्रवेश परीक्षा समय पर नहीं हो पा रही है। कई विश्वविद्यालय तो ऐसे हैं जहां 2-3 सालों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है। ऐसे में इन यूजीसी की इस निर्णय से छात्र एक ही टेस्ट के माध्यम से जेआरएफ, नेट एवं पीएचडी में प्रवेश पा सकेंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

UGC NET – उम्मीदवारों को पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी –
UGC NET

देखें डिटेल्स

देश में हर साल साल पीएचडी में एडमिशन के लिए सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किय जाता है। UGC NET बदल गए यूजीसी नेट से जुड़े नियम …पीएचडी में दाखिला के लिए नेट स्कोर अनिवार्य। इसके माध्यम से रिसर्च के लिए उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है। लेकिन इसी बीच पीएचडी में एडमिशन को लेकर यूजीसी ने नया नियम जारी कर दिया है। नये नियम के मुताबिक, अब उम्मीदवारों को पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेट पास कैंडिडेट्स को डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा। यूजीसी ने यह फैसला 13 मार्च को आयोजित 578वीं बैठक में सिफारिशों के बाद नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लिया है।

Also read – सीएम साय ने कहा “पहले सप्ताह में नही, पहली तारीख में ही हमारी सरकार योजना के पैसे जारी कर देगी”।

UGC NET – पूर्व में ये था नियम –

इससे पहले नेट-जेआरफ पास उम्मीदवारों को कुछ यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा देना पड़ता था, तो किसी यूनिवर्सिटी में नहीं देना पड़ता था। सभी यूनिवर्सटी के अलग-अलग नियम थे। लेकिन अब सभी यूनिवर्सिटी को यूजीसी की ओर से जारी किए गए नियम का पालन करना होगा। यानी अब नेट पास उम्मीदवार किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। वहीं जो उम्मीदवार नेट पास नहीं होते थे उन्हें सभी यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा देना पड़ता था।