IPL 2024 – सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाकर मैच किया अपने नाम।
आईपीएल के 17वें सीजन में छक्के-चौकों की बरसात शुरू हो गई है। कलः यानी 27 मार्च के शाम हुए मुम्बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद रोमांचक से भरा हुआ था। जहां आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड टूटा।
IPL 2024 – हैदराबाद ने बनाया 277 रनों के विशाल स्कोर –
राजीव गांधी स्टेडियम में बीती रात IPL इतिहास का एक ऐसा मैच खेला गया, जिसने रिकॉर्ड बुक तहस-नहस करके रख दिया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में रनों की ऐसी झड़ी लगी कि टूर्नामेंट के इतिहास के कई रिकॉर्ड एक ही दिन में टूट गए। इस ब्लॉकबस्टर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने तीन बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 277 बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी पूरा दम दिखाते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन बनाए, लेकिन जीत से 31 रन पीछे रह गए।
Also read – सीएम अरविंद केजरीवाल की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को …. दूसरी ओर घोटाले के पैसे का आज केजरीवाल करेंगे खुलासा।
IPL 2024 – हार्दिक पंड्या रहे फ्लॉप, उठ रहे कई सवाल –
IPL 2024 मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या अब तक आईपीएल के इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने जहां अपने 4 ओवरों में 46 रन लुटा दिए तो वहीं बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वह अहम मौके पर 20 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 24 रन ही बनाने में सफल हो सके। हालांकि मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में खुद को एक बड़ी हार से जरूर बचाया और सिर्फ 31 रनों से इस मुकाबले को गंवाया।