AMBIKAPUR NEWS – कलेक्टर विलास भोस्कर के अभिनव पहल के तहत जिले में शुरू होने जा रही है नीट की निःशुल्क कोचिंग …अबतक 100 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – कलेक्टर विलास भोस्कर के अभिनव पहल के तहत जिले में शुरू होने जा रही है नीट की निःशुल्क कोचिंग …अबतक 100 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान के अभिनव पहल के तहत आर्थिक स्थिति से तंगी से नीट की कोचिंग क्लास नहीं कर पा रहे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। जहां उन्हें निशुल्क नीट की कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी।

AMBIKAPUR NEWS – 35 स्कूलों में उत्कृष्ट क्लासेस आयोजित की जाएगी –
AMBIKAPUR NEWS

जिले के कलेक्टर विलास भोसकर के नेतृत्व में नीट की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव पहल का आयोजन किया गया है। इस पहल के अंतर्गत, 28 मार्च से निःशुल्क आवासीय कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, 1 अप्रैल से जिले के सातों विकासखंड से चयनित कुल 35 स्कूलों में उत्कृष्ट क्लासेस आयोजित की जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य, जिले के कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले और नीट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में मदद करना है।

Also read – आगामी 30 व 31 मार्च को फिर बारिश होने की संभावना …कुछ क्षेत्रों में गिर सकते हैं ओले।

AMBIKAPUR NEWS – 100 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन –

AMBIKAPUR NEWS जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क नीट कोचिंग की यह पहल उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत कर रही है जो विभिन्न प्रारंभिकताओं के कारण इस तरह की सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते। अब तक, नीट निःशुल्क आवासीय कोचिंग हेतु 100 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो इस योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक हैं। यह पहल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए मील का पत्थर साबित हो सकती है, जो न केवल छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा, बल्कि प्रदेश की शिक्षा संरचना को भी मजबूत करेगा।