LOK SABHA ELECTION – टीवी पर आने वाली रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव …बीजेपी ने इस सीट से दिया टिकट।

Spread the love

LOK SABHA ELECTION – टीवी पर आने वाली रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव …बीजेपी ने इस सीट से दिया टिकट।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी LOK SABHA ELECTION के लिए 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। अरुण गोविल उत्तर प्रदेश की मेरठ से चुनाव लड़ेंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

LOK SABHA ELECTION – चुनावी रण में उतरे अरुण गोविल –
LOK SABHA ELECTION

LOK SABHA ELECTION अरुण गोविल मेरठ से भाजपा प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने यहां से उस चेहरे पर दांव लगाया है, जिसने राम के किरदार को निभाकर घर-घर में अमिट छाप छोड़ी है। इंजीनियर पिता जिस बेटे के लिए सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, उसने कैसे मायानगरी में जाकर करोड़ों दिलों में जगह बनाई और अब अभिनेता से नेता बनकर चुनावी रण में उतर चुका है।

अरुण गोविल मेरठ के ही रहने वाले हैं। 12 जनवरी 1958 को उनका जन्म कैंट में हुआ। पिता चंद्रप्रकाश गोविल मेरठ में ही नगर पालिका में अभियंता थे। अरुण गोविल की शुरुआती पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। राजकीय इंटर कॉलेज से 12वीं पास किया। सहारनपुर और शाहजहांपुर में भी पढ़ाई-लिखाई की। गोविल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ कुछ नाटकों में एक्टिंग की।

Also read – सब इंस्पेक्टर समेत 2049 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की आज अंतिम तिथि …ऐसे करें आवेदन।

LOK SABHA ELECTION – 1977 में आई थी पहली फ़िल्म –

अरुण गोविल के पिता की ख्वाहिश थी कि बेटा सरकारी नौकरी करे, लेकिन अरुण गोविल के मन में कुछ और ही था। वह लीक से हटकर कुछ ऐसा करना चाहते थे कि हर कोई उनको याद करे। 6 भाई बहनों में चौथे नंबर के अरुण गोविल ने इस सपने को साकार करने के लिए मायानगरी की ओर कूच किया। मुंबई तो वह बिजनेस के लिए गए थे, लेकिन यहां से उनके एक्टर बनने का सफर शुरू हो गया।
1977 में आई पहली फिल्म

अरुण गोविल ने घर-घर में पहचान भले रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाकर की हो, लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में इससे पहले ही आ गए थे। 1977 में उनकी पहली फिल्म पहेली आई थी। इसके अलावा भी उन्होंने श्रद्धांजलि, इतनी सी बात, जियो तो ऐसे जियो, सावन को आने दो जैसी कई फिल्मों में काम किया।

LOK SABHA ELECTION – कई सीरियल में कर चुके हैं काम –
LOK SABHA ELECTION

साल 1987 में रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार ऐसा निभाया कि सार्वजनिक स्थलों पर लोग उनको देखते ही उनके पैरों में गिर जाते थे। लोग उन्हें भगवान राम के रूप में देखने लगे थे और उनका आशीर्वाद लेना चाहते थे। इसके अलावा भी उन्होंने कई मशहूर टीवी शो जैसे विक्रम बेताल, लव-कुश, विश्वामित्र और बुद्धा में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।