CARRYMINATI – आखिर ऐसा क्या कह दिया यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने जिससे भड़क गए आरसीबी के फैंस।
देश के सबसे बड़े यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। मामला दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा है।
CARRYMINATI – आरसीबी लवर्स विराट का मज़ाक उड़ाए जाने पर भड़के –
दरअसल, यूट्यूबर ने हाल ही में अपने एक वीडियो विराट का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद RCB लवर्स उनके खिलाफ खड़े हो गए और एक्स पर ‘SHAME ON CARRYMINATI’ ट्रेंड करने लगा। इसके बाद कैरी मिनाटी को इस मामले पर सफाई भी देनी पड़ी। चलिए बताते हैं पूरा मामला…
CARRYMINATI – खूब वायरल हो रहा है वीडियो का यह क्लिप –
एक्स यानी कि ट्विटर पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो विराट कोहली की जमकर बेइज्जती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो क्लिप में कैरी को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘विराट ने मीठा खाना इसलिए छोड़ है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। सुन रहा है ना विराट।’ अब सोशल मीडिया पर कैरी का ये वीडियो वायरल हो गया और वो RCB फैंस के निशाने पर आ गए। विराट के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
Also read – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अम्बिकापुर में रंगोत्सव …जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की रही तैनाती।
CARRYMINATI – आरसीबी के फैंस को दी कैरी मिनाटी ने सफाई –
विराट कोहली के फैंस द्वारा ट्रोल होने के बाद कैरी मिनाटी ने इस मामले पर सफाई भी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा, ‘मैंने अभी ट्विटर चेक किया। थोड़ी गलतफहमी हो गई है। मैं एक शो कर रहा हूं। उसमें एक स्किट है, जिससे लोग गुस्सा हो रहे हैं। प्लीज, इस बात को समझने के लिए आप पूरा स्किट देखिए। असल जिंदगी में मैं क्यों विराट भाई की बेइज्जती करूंगा। ये एक स्किट है। मेरा उनकी बेइज्जती करने का कोई उद्देश्य नहीं था। हम एक कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। बतौर एक फैन ये रही स्किट। बाकी आप लोगों की मर्जी है। आप ऑडियंश हो आप से मुझे नहीं जीतना।’