CA EXAM – आईसीएआई के ओर से सीए का फाइनल परीक्षा का संशोधित व फाइनल शेड्यूल हुआ जारी।

Spread the love

CA EXAM – आईसीएआई के ओर से सीए का फाइनल परीक्षा का संशोधित व फाइनल शेड्यूल हुआ जारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने मई 2024 में होने वाले सीए एग्जाम्स की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 (CA Intermediate) और सीए फाइनल एग्जाम 2024 (CA Final) के लिए संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CA EXAM – पूर्ण शेड्यूल इस वेबसाइट पर –
CA EXAM

जो छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 की परीक्षा देने जा रहे हैं, वे अब सीए एग्जाम मई 2024 रिवाइज्ड डेट देख सकते हैं। आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नोटिस है। इस खबर में भी पूरा शेड्यूल दिया गया है।

CA EXAM – दो ग्रुप में होंगी परीक्षाएं –

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विनियम, 1988 के विनियम 28 एफ के तहत अधिसूचित योजना में शामिल पाठ्यक्रम के अनुसार, परीक्षा इन तिथियों में होगी-
सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा: 3, 5 और 9 मई 2024
सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा: 11, 15 और 17 मई 2024

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विनियम, 1988 के विनियम 31 के तहत अधिसूचित योजना में शामिल पाठ्यक्रम के अनुसार, परीक्षा इन तिथियों में होगी-
सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम: 2, 4 और 8 मई 2024
सीए फाइनल ग्रुप 2 एग्जाम: 10, 14 और 16 मई 2024
इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट की डेट: 14 और 16 मई 2024

Also read – बारिश का असर हुआ खत्म ..तापमान में हुई बढ़ोतरी।

CA EXAM – परीक्षा की तिथि में अब कोई बदलाव नही –

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अगर उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में बताई गई किसी भी तारीख को केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार / स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाता है, तो भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।