CBSE – लापरवाही बरतने वाले देशभर के कई सीबीएसई स्कूलों की हुई मान्यता रद्द।

Spread the love

CBSE – लापरवाही बरतने वाले देशभर के कई सीबीएसई स्कूलों की हुई मान्यता रद्द।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CBSE द्वारा लापरवाही बरतने वाले देश के कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। नियमो का पालन न करने पर यह बड़ा कदम उठाया गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CBSE – स्कूलों में किया गया औचक निरीक्षण –
CBSE

देशभर में CBSE से संबद्धता रखने वाले स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में नियमों का पालन हो और शैक्षणिक मानक बना रहे हैं, इसलिए सीबीएसई की तरफ से समय-समय पर इनकी जांच भी की जाती रहती है। इसी क्रम में बोर्ड की टीम की तरफ से बीते दिनों औचक निरीक्षण भी किया गया।

Also read – होली के एक दिन पूर्व सरगुजा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च …सीसीटीवी के माध्यम से शहर में हर कोने में रहेगी पुलिस की निगरानी।

इस दौरान देशभर के कई संबद्धता वाले स्कूलों में परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। जांच में यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड बनाए नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे। जिसके चलते गहन जांच के बाद निम्नलिखित स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है:-

●प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, ● राजस्थान ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, ●राजस्थान द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
● विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर,
●करतार पब्लिक स्कूल, कैथ्या, जम्मू और कश्मीर। ●राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र ●पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र। ●साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम ● सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, एमपी ●लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, यूपी। ●ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी। ●क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी। ● पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल ●मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरला। ●ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड ●सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81 ● भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40 ●नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40 ●चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, दिल्ली-39 ●मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39