AMBIKAPUR NEWS – होली को लेकर बाजारों में दिखी खरीदारी की होड़ …रंग, गुलाल, और तरह-तरह के बिक रहे मुखौटे।
रंगों के त्यौहार होली अब बस दो दिन ही दूर है। अम्बिकापुर के बाजारों में इसकी रौनक साफ देखी जा सकती है। विभिन्न स्थानों पर रंग, गुलाल, मिष्ठान बिक रहे हैं। जिसे लोग बड़े तादाद में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – होली को लेकर लोगों के बीच खुशी व उल्लास –
होली का नाम आते ही उत्सव और खुशियों का भाव जाग उठता है। जहां बच्चों से लेकर बड़े लोगों में भी इस त्यौहार को लेकर काफी उत्सुकता होती है। ठीक इसी प्रकार अम्बिकापुर के बाजार में भी होली की धूम देखी जा सकती है। दुकानों में रंग गुलाल, तरह-तरह के मुखौटे, मिष्ठान, पिचकारियां इत्यादि की बिक्री काफी तेजी से हो रही है।
AMBIKAPUR NEWS – 24 मार्च को किया जाएगा होलिका दहन –
हिन्दूओं का प्रमुख पारम्परिक त्योहार रंगोत्सव को लेकर बच्चे व युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 24 मार्च को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा वहीं दूसरे दिन यानी 25 मार्च को रंगोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर जिले के बाजार गुलजार होने लगे हैं। रंगोत्सव का उत्साह युवा वर्ग में ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकान सजकर तैयार हो गई हैं, लेकिन इस बार पिचकारियों से लेकर मुखौटों की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
AMBIKAPUR NEWS – पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा होली के दिन पेट्रोलिंग –
पुलिस विभाग भी तैनात होकर, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पेट्रोलिंग और निगरानी को बढ़ावा देगा। इससे असामाजिक तत्वों के द्वारा अव्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। ऐसे संदर्भ में, पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के साथ-साथ जनता को भी सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कराने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस रूप में, होली के त्योहार के मौके पर, स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही यह सभी उपाय सामाजिक सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।