CGPSC – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रीलिम्स का परिणाम।

Spread the love

CGPSC – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रीलिम्स का परिणाम।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक और नाम के साथ ही वर्गवार और उपवर्गवार कटऑफ नंबर भी घोषित किए गए हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CGPSC – मुख्य परीक्षा हेतु कुल 3597 अभ्यर्थीयों ने सफलता प्राप्त की –

CGPSC

आयोग द्वारा जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा हेतु कुल 3597 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित की गए थे। इसके लिए 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए थे। चयन प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था।

CGPSC – वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –

प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और वर्गवार तथा उपवर्गवार कटआफ नंबर आदि की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर लॉगिन किया जा सकता है।

Also read – दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर उनके पुराने साथी ने सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट।

CGPSC – क्या रहा कटऑफ –

◆अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कटऑफ 136.9155 रखा गया है जबकि अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 135.4818 है।

◆एससी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 120.4286 रखा गया है।

◆ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 106.8087 रखा गया है।

◆ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 132.6144 रखा गया है।