WPL 2024 – महिला प्रीमियर लीग में बैंगलोर ने जीता खिताब …फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम किया। आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता। बैंगलोर के लिए फाइनल मुकाबला काफी आसान रहा, क्योंकि उन्होंने पहले बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली को महज़ 113 रन समेट दिया था।
WPL 2024 – अंतिम ओवर तक मैच में रही जान –
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को शिखा पांडे ने डिवाइन को आउट करके तोड़ा जिन्होंने 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान मंधाना ने पारी संभाली, लेकिन उन्हें मिन्नू मणि ने 31 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर एलिस पैरी और ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई। बैंगलोर को आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत थी।
अरुंधति रेड्डी गेंदबाजी के लिए आईं, जबकि स्ट्राइक पर ऋचा थीं। पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। वहीं, दूसरी गेंद पर पेरी ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर ऋचा ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पेरी 35 रन और ऋचा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से शिखा और मिन्नू को एक-एक विकेट मिला।