LOK SABHA ELECTION – कलः होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान …चुनाव आयोग द्वारा दिया जाएगा आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में तारीखों का इंतजार है। वही निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का कल ऐलान किया जाएगा।
LOK SABHA ELECTION – कलः दोपहर 3 बजे होगा तारीखों का ऐलान –
लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है। निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
LOK SABHA ELECTION – कुछ इस तरह चरण में हो सकते हैं चुनाव –
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में 6 से 7 चरण में LOK SABHA ELECTION संपन्न हो सकते हैं। महाराष्ट्र में 4 से 5 चरणमध्य प्रदेश और असम में दो सी तीन चरण-तमिलनाडु, केरल, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में एक-एक चरण-कुछ अन्य राज्यों में भी दो से तीन चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।
Also read – ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करने बैंक पहुंची पुलिस …बैंककर्मियों व ग्राहकों को किया जागरूक।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा। पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।