AMBIKAPUR NEWS – अब “गणपति धाम” के नाम जाना जाएगा अम्बिकापुर का ऑक्सीजन पार्क।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अब “गणपति धाम” के नाम जाना जाएगा अम्बिकापुर का ऑक्सीजन पार्क।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 मार्च को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नवा रायपुर अटल नगर द्वारा ऑक्सीजन पार्क का नाम गणपति धाम करने का सूचना जारी हुआ।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – नामकरण हेतु सहमति पत्र में उल्लेख है कि –
AMBIKAPUR NEWS

अटल नगर, नवा रायपुर, छ.ग. ।

विषय :- महामाया पहाड (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम “गणपति धाम” करने बावत् ।

संदर्भ : – आपका कार्यलयीन पत्र कमांक / भू-प्रबंध / खनिज /331-29/603, दिनांक 27.02.2024

कृपया उपरोक्त विषयक संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। विषयांतर्गत सरगुजा जिले में मौजूद महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम वृक्ष मित्र स्व. ओ.पी अग्रवाल ऑक्सीजन पार्क, अम्बिकापुर के स्थान पर गणपति धाम करने का प्रस्ताव कलेक्टर सरगुजा तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छ.ग. की अनुशंसा सहित संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ है।

ऑक्सीजन पार्क का नाम बदलने हेतु सहमति पत्र

2/- उपरोक्त नामकरण के प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभांग, मंत्रालय के यू.ओ.टीप कमांक 67, दिनांक 11.03.2024 द्वारा सहमति दी गई है।

AMBIKAPUR NEWS 3/- अतः प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छ.ग. की अनुशंसा तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सहमति के आधार पर सरगुजा जिले में मौजूद महामाया पहाड (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नामकरण निम्न शर्त के साथ “गणपति धाम किया जाता है :-

“वन विभाग के सहमति केवल नाम परिवर्तन तक ही है, परन्तु इस पहाड़ पर कोई भी गैर वानिकी गतिविधि हेतु वन (संरक्षण एवं सर्वधन) अधिनियम 1980 के तहत् भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली से स्वीकृति लिया जाना आवश्यक होगा।”

Also read – यूपीएससी की तर्ज पर ही सीजीपीएससी की परीक्षाएं कराने की दिशा में हुआ आयोग का गठन …सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर साझा किया पोस्ट।