AMBIKAPUR NEWS – मेंटेनेंस व कोचों की साफ-सफाई हेतु अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में रखी गई आधारशिला …कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – मेंटेनेंस व कोचों की साफ-सफाई हेतु अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में रखी गई आधारशिला …कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में मेंटेनेंस, साफ-सफाई व पिट लाइन निर्माण की आधारशिला रखी गई।जिसकी कुल लागत 32 करोड़ है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर स्टेशन में “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल का उद्घाटन भी किया

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – रेलवे स्टेशन में होगा मेंटेनेंस व पिट लाइन निर्माण –
AMBIKAPUR NEWS

मंगलवार को अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में मेंटेनेंस व पिट लाइन निर्माण सम्बंधि आधारशिला रखी गई। इस प्रोजेक्ट का मूल्यांकन 32 करोड़ रुपए किया गया है। यह नई पिट लाइन एक महत्वपूर्ण कदम है जो रेलवे सुविधाओं को मजबूत करने का उद्देश्य रखता है। पिट लाइन पूरी तरह से तैयार हो हो जाने के पश्चात यहां पर 26 कोचों की साफ-सफाई और मेंटेनेस की जाएगी। इससे यात्री और रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ रेलवे सुविधाओं की देखभाल भी मजबूत होगी।

AMBIKAPUR NEWS – यात्रियों कर्मचारियों को मिलेगा बेहतर अनुभव –

इस परियोजना को पूरा होने पर अंबिकापुर स्टेशन एक और उपलब्धि के रूप में माना जाएगा। यह निर्माण कार्य प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि रेलवे सेवाओं में सुधार हो सके और यात्री तथा कर्मचारियों को बेहतर अनुभव मिल सके।

Also read – अम्बिकापुर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भौतिकी विभाग के ओर से आयोजित हुआ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी।

AMBIKAPUR NEWS – वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी –
AMBIKAPUR NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम के माध्यम से भाग लिया। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बनाई है ताकि यात्री और रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिल सके। पीएम मोदी ने इस दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में बने “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल का उद्घाटन किया।

इस स्टॉल में सरगुजा के लोकल उत्पादन की बिक्री होगी। खाद्य सामग्री के अतिरिक्त अन्य चीज भी उपलब्ध रहेगी। यह स्टॉल लोकल उत्पाद को बढ़ावा देगा। इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल लंद्र विधानसभा विधायक प्रमोद मिंज व रेलवे के जेडआरयूसीसी मेंबर मुकेश तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।