BAIKUNTHPUR NEWS – मंत्री रामविचार नेताम ने दिव्यांग जनों को भेंट किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल ….विधायक रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाडे व कलेक्टर रहे उपस्थित।

Spread the love

BAIKUNTHPUR NEWS – मंत्री रामविचार नेताम ने दिव्यांग जनों को भेंट किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल ….विधायक रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाडे व कलेक्टर रहे उपस्थित।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

सोमवार को बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के लोगों ने भाग लिया, जो समाज के विभिन्न वर्गों से थे। मुख्य अतीथि के रूप में मंत्री रामविचार नेताम, भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, विधायक भैयालाल राजवाडे, कलेक्टर, एसपी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BAIKUNTHPUR NEWS दिव्यांग जनों को भेंट किये मोटराइज़्ड साइकिल –
BAIKUNTHPUR NEWS

कार्यक्रम के दौरान, समाज कल्याण विभाग द्वारा चुने गए दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं। उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, नवीनीकृत राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, छड़ी, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र, और वन अधिकार पट्टा दिया गया। यह सुविधाएं उन्हें उनके जीवन को सुगम बनाने में मदद करेंगी और उन्हें समाज में समानता और सम्मान का अहसास दिलाएंगी।

Also read – जिले की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली …नारी सशक्तिकरण का भी दिया संदेश।

BAIKUNTHPUR NEWS – अतिथियों ने समाज के असहाय वर्ग की सहायता की –

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर और असहाय वर्ग की सहायता करना था। इससे सामाजिक समरसता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और उन लोगों को भी सही समय पर सही सुविधाओं और सहारे का लाभ मिलेगा जो समाज के अत्यंत प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार, यह कार्यक्रम न केवल व्यक्तिगत स्तर पर लाभ प्रदान करता है, बल्कि समाज के व्यापक विकास और सामाजिक न्याय के माध्यम से समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।