SURGUJA UNIVERSITY – रिटोटलिंग रिजल्ट जल्द जारी करने समेत इन मुख्य मुद्दों को लेकर आजाद सेवा संघ ने सौंपा विश्वविद्यालय में ज्ञापन …जानें क्या मिला आश्वासन।
SURGUJA UNIVERSITY – छात्रहित में कार्यररत गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने फिर छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्य करने की मांगें की। जिनमे रिटोटलिंग रिजल्ट जल्द जारी करने, मुख्य परीक्षा की समय-सारिणी में सुधार कर पुनः जारी करने एवं विश्वविद्यालय के वेबसाइट को सुधारने करने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।
SURGUJA UNIVERSITY – रिटोटलिंग का परिणाम जारी करने में देरी –
SURGUJA UNIVERSITY सोमवार को गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कई मुख्य मुद्दों पर कार्य करने की मांग की गई।
सत्र 2022-23 की विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें बहुत से छात्रों के अनुत्तीर्ण होने के पश्चात छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म भरा वही बहुत से छात्रों ने रिटोटलिंग का फॉर्म भरा परंतु आज की तारीख तक विश्वविद्यालय रिटोटलिंग का परिणाम जारी नही कर पाया है। जो की विश्वविद्यालय की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, जिसके कारण बहुत से छात्र ऐसे हैं जो परीक्षा फॉर्म 2023-24 सत्र का नहीं भर पाए हैं जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
SURGUJA UNIVERSITY – 4 मार्च को परीक्षा फॉर्म भरने का खुला रहेगा पोर्टल –
रिटोटलिंग परिणाम जल्द जारी न हो पाने के कारण कई छात्र परेशान हैं। जिसको देखते हुए संघ ने मांग किया कि जल्द रिटोटलिंग का परिणाम जारी किया जाये। वहीं एक दिन यानी की 4 मार्च को परीक्षा फॉर्म का पोर्टल खोलने की मांग की। जिसपर विश्वविद्यालय द्वारा उचित आश्वासन देते हुए कहा गया की रिटोटलिंग का परिणाम दो-तीन दिन के अंदर घोषित कर दिया जाएगा वहीं 4 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म का पोर्टल चालू रखा जाएगा जिससे छात्र अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
Also read – सीयूईटी यूजी की परीक्षा मई में होगी आयोजित ….इस तारीख तक भरे जाएंगे आवेदन।
SURGUJA UNIVERSITY – मुख्य परीक्षा की समय-सारिणी संशोधित करने की मांग –
वहीं संघ ने दूसरी ओर SURGUJA UNIVERSITY द्वारा जारी मुख्य परीक्षा की समय सारणी को लेकर मांग की है जहां 14-03-24 से मुख्य परीक्षा शुरू है। जिसमें समय-सारिणी में देखा जा रहा है कि 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बीएससी की लगातार परीक्षाएं आयोजित हो रही है बिना एक दिन के गैप के। जिसपर विश्वविद्यालय ने उचित आश्वासन देते हुए संशोधन करने की बात कही।
SURGUJA UNIVERSITY – विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपडेट करने के संबंध में –
संघ द्वारा तीसरी मुख्य मांग विश्वविद्यालय के वेबसाइट को लेकर की गई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय आज की तारीख तक थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से कार्य कर रहा है जहां छात्रों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाता है जिससे गोपनीयता भंग होती है वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र का परीक्षा परिणाम उसके रोल नंबर अथवा उसके नाम मात्र से कोई भी देख सकता है जिससे की गोपनीयता पर बहुत बड़ा सवाल उठता है।
जिसको लेकर संघ ने मांग किया कि इसको अपडेट कर यूजर आईडी पासवर्ड से रिजल्ट देखने का माध्यम लाया जाए या फिर कोई अन्य माध्यम अपनाकर गोपनीयता बरकरार रखा जाए। जिसपर विश्वविद्यालय की ओर से उचित आश्वासन देते हुए इसपर जल्द कार्य करने की बात कही गई।
छात्रहित में उक्त विषयों को लेकर आजाद सेवा संघ ने गंभीरता से SURGUJA UNIVERSITY द्वारा कार्य करने की मांग की एवं यदि कोई कदम नही उठाया जाता है तो संघ ने प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान संघ के अतुल गुप्ता, आनंद पटेल एवं छात्र उपस्थित रहे।