AMBIKAPUR NEWS – पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम में आयोजित हुआ सम्भाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता ….आयुक्त सरगुजा सम्भाग जी.आर चुरेन्द्र रहे उपस्थित।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम में सम्भाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें आयुक्त सरगुजा सम्भाग जी.आर चुरेन्द्र भी उपस्थित रहे। युवाओं को लोकतांत्रित प्रक्रिया से अवगत कराने एवं समझ बढ़ाने एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ करवाने आयोजित की गई प्रतियोगिता –
AMBIKAPUR NEWS

युवा संसद कार्यक्रम एक सार्वजनिक नीति है, यह युवाओं को अपनी बात कहने नीति निर्देशन में भाग लेने और देश के विकास के एजेंडे पर खुलकर बोलने का मंच देता है। यह युवाओं को संगठित तरीके से अभिव्यक्त करने को प्रोत्साहित करता है और उन्हें भविष्य के होनहार नेताओं के रूप में उभरने में सक्षम बनाता है। उक्ताशय का विचार जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के स्वागत उद्धबोधन में कही।

AMBIKAPUR NEWS – संभाग के सभी 6 जिलों के बीच हुई प्रतियोगिता –

युवा संसद के कार्यक्रम का संचालन , अक्षय रंजन वर्मा और मिताली गुप्ता ने किया। सभी 6 जिले सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर एवं मनेन्द्रगढ़ ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के अनुसार कोरिया जिला विजेता घोषित किया गया और सरगुजा जिला उपविजेता बना। उत्कृष्ट स्पीकर कुमारी राबिया बसरी और तेजस बत्रा सूरजपुर, उत्कृष्ट मंत्री पंचदेव पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्ती कला बलरामपुर, उत्कृष्ट प्रश्नकर्ता कुमारी श्रद्धा भाई, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर, उत्कृष्ट विपक्ष कुमारी शिरीन अंसारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़, उत्कृष्ट वक्ता विपक्ष कुमारी खुशी विश्वकर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं उत्कृष्ट नेता प्रतिपक्ष कुमारी अमृत यादव सासाकी आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को घोषित किया गया।

Also read – सीजी बोर्ड परीक्षा में इस विधान सभा क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्रों को मिलेगा स्कूटी, बाइक …विधायक ने किया घोषणा।

AMBIKAPUR NEWS – कई अधिकारियों की रही उपस्थिति –

AMBIKAPUR NEWS – इस मौके पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर कार्यालय के योगेंद्र तिवारी, कार्यक्रम निरीक्षक, प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र पांडे , राकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेसहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी, रमेश सिंह, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, भरत लाल अग्रवाल एवं रविशंकर पांडे , अशोक सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा, रविशंकर तिवारी जिला मिशन समन्वयक सरगुजा के अतिरिक्त , संजीव सिंह अंचल सिन्हा सतीश पांडे शैलेन्द्र कस्तूरिया शिरीष नंदे रामपति अग्रवाल निभा श्रीवास्तव, सुनीता दास इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अक्षय रंजन वर्मा एवं श्रीमती मिताली गुप्ता ने किया।