CG BOARD EXAM – सीजी बोर्ड परीक्षा में इस विधान सभा क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्रों को मिलेगा स्कूटी, बाइक …विधायक ने किया घोषणा।
CG BOARD EXAM – सीजी बोर्ड यानी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा कलः से शुरू होने वाली है। जिसके लिए भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने छात्रों को परीक्षा की बधाई देते हुए बड़ी घोषणा भी की है।
CG BOARD EXAM – टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी व बाइक –
1 मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सत्र 2023-24 की परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर सभी छात्र अपने पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर भी हैं। वहीं परीक्षा शुरू होने के 1 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने छात्रों को परीक्षा के लिए बधाई एवं शुभकामना देने के साथ-साथ अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी व बाइक देने की भी घोषणा की है।
Also read – अयोध्या “श्री रामलला” दर्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू …आवेदनकर्ता के लिए ये होंगे ज़रूरी दस्तावेज।
CG BOARD EXAM – सोशल मीडिया के ज़रिए किया घोषणा –
बता दें की 29 फरवरी के शाम भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बड़ी घोषणा की। जिसके पीछे छात्रों को पढ़ाई एवं परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था।
घोषणा करते हुए लिखती हैं – प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पूर्व से भी ज्यादा अच्छे परिणाम लायेंगें एवं अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे। सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में 10 वी और 12 वी में अव्वल आने वाले छात्रों को मैंने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने छात्रों को मैंने बाइक या स्कूटी देने का निर्णय लिया है।
खूब मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़िये, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।