AMBIKAPUR – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन का 8.77 करोड़ रुपयों से होगा आधुनिकरण …रेल यात्रियों को होगा बेहतर यात्रा का अनुभव।

Spread the love

AMBIKAPUR – अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन का 8.77 करोड़ रुपयों से होगा आधुनिकरण …रेल यात्रियों को होगा बेहतर यात्रा का अनुभव।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR – रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण एवं पूर्ण विकास करने का जिम्मा केंद्र सरकार ने उठा लिया है। जहां केंद्र की ओर से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु 8.77 करोड़ रुपयों की लागत होगी।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR – पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल 554 रेलवे स्टेशन का किया गया शिलान्यास –

अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन समेत 554 अन्य स्टेशन का आधुनिकरण के लिए पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेखाधिकारी शुभम और जयप्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल सिंह मेजर, रेलवे के वरिष्ठ मंडल अधिकारी दीपक ठाकुर, स्टेशन मास्टर राकेश रंजन, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, फुलेश्वरी सिंह, अम्बिकेश केशरी, विश्वविजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Also read – सरगुजा विश्वविद्यालय ने जारी किया बी.ए मुख्य परीक्षा का संशोधित समय-सारिणी।

अम्बिकापुर रेलवे के प्लेटफार्म का होगा विस्तार –

रेलवे के वरिष्ठ मंडल अधिकारी दीपक ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकास मार्ग, प्लेटफार्म सेंटर उन्नयन, फुट ओव्हर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए कुल 12 सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसकी क्षमता बेहतर होने के साथ ही सुरक्षा के लिए यह काफी उपयोगी होगा। रेलवे स्टेशन में वीआईपी गेस्ट हाउस, प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, पार्किंग स्थल का भी निर्माण होगा। वर्तमान समय में प्लेटफार्म का युद्ध स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। दिव्यांग यात्रियों के सुविधा के लिए भी निर्माण किया जा रहा है।