AMBIKAPUR – दिन-प्रतिदिन शहर में बढ़ते हुड़दंग को नियंत्रित करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

AMBIKAPUR – दिन-प्रतिदिन शहर में बढ़ते हुड़दंग को नियंत्रित करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR – शहर में दिन-प्रतिदिन हुड़दंग बढ़ते ही जा रहा है। इन दिनों अम्बिकापुर के युवाओं में बाइक वाहनों से तेज गति में चलाकर स्टंट किया जा रहा है जिससे नुकसान पहुचने का उनके साथ-साथ आमजन के लिए भी खतरा है। जिसे देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द नियंत्रित करने की मांग की गई।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR – पीजी कॉलेज मैदान व के.आर टेक्निकल कॉलेज मैदान में कुछ युवाओं द्वारा मचाया जा रहा है उधम –
AMBIKAPUR

आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस अधिक्षक महोदय अंबिकापुर को ज्ञापन सौंपकर निम्न विषय से अवगत कराया गया कि कैसे विभिन्न शैक्षणिक संस्था, जैसे पी.जी कॉलेज, के आर टेक्निकल, AMBIKAPUR पालीटेक्निक मैदान सहित अन्य स्कूलों के मैदान में रात्रिकालीन शराबियों के बढ़ते जमावड़े के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है, साथ ही उन्हें स्थानीय ग्राउंड पर निगरानी में रखने एवँ देर रात बुलेट पर रेस ड्राइविंग हेतु गश्त बढ़ाने एवं सामाजिक रूप से अग्राह्य गतिविधियों को रोक लगाने की माँग की गई।

Also read – व्यापम द्वारा जारी किया गया बीएड. , डीएलएड परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि ….देखें सूचना।

AMBIKAPUR – नशे की हालत में गुंडागर्दी कर खराब किया जा रहा है माहौल –

इस मुद्दे पर गस्त की बढ़ोत्तरी के लिए भी आवेदन किया गया है, साथ ही कॉलेज परिसर में धूम्रपान, तंबाकू, गुटका के सेवन पर और बाइक बुलेट आदि पर सवार हो कॉलेज परिसर में गुंडागर्दी तथा छात्र–छात्राओं पर अभद्र टिपण्णी करने वाले मनचलों पर भी कठोरतम कारवाई की जाए।

ग़ौरतलब है कि आए दिन सामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में कॉलेज परिसर पर बीड़ी, गुटका, सिगरेट, का सेवन आए दिन किया जाता है जिससे छात्रों सहित समाज में भी बुरा संदेश जाता है एवं कॉलेज की गरिमा भंग होती है, इस कारण यह अति आवश्यक है कि ऐसी परिस्थितियों का निर्माण होने से रोका जा सके।

AMBIKAPUR

इस संदेश के माध्यम से, यह निश्चित किया जा सकते हैं कि शहर के मैदानों में रात के समय गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, छात्रों को अपने आदर्शों और शैली में योगदान करने की प्रेरणा देने के लिए भी उत्साहित किया जाए। AMBIKAPUR यह स्थानीय समुदाय के साथ एक साझेदारी का माध्यम भी हो सकता है, ताकि सामाजिक बुराई और गुंडागर्दी, एवं नशे के खिलाफ समर्थन मिल सके। इस प्रकार,यह कदम सामाजिक सुरक्षा और स्थानीय समुदाय की गरिमा को सुनिश्चित करने में सहायक हो सकता हैं। संघ के अतुल गुप्ता प्रतीक गुप्ता वन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।