AMBIKAPUR – 50 किमी अम्बिकापुर से शिवनगर सड़क का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण …पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

Spread the love

AMBIKAPUR – 50 किमी अम्बिकापुर से शिवनगर सड़क का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण …पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR – शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। विकसित भारत के सपने को साकार करने की उम्मीद से ऑनलाइन माध्यम से पीएम मोदी जुड़कर लोकार्पण किये। जिसमे अम्बिकापुर-शिवनगर का सड़क भी शामिल है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR – विधायक व कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित –
AMBIKAPUR

ऑनलाइन माध्यम से पीएम मोदी द्वारा 10 सड़क मार्ग का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। अम्बिकापुर से शिवनगर भी शामिल है। यह कार्यक्रम 24 फरवरी दिन शनिवार को AMBIKAPUR पीजी कॉलेज हॉकी मैदान में जिला स्तर पर अयोजीत किया गया। पीएम मोदी द्वारा इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रसारण अंबिकापुर के हॉकी ग्राउंड में किया गया जहां अंबिकापुर विधानसभा – विधायक राजेश अग्रवाल, जिला कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

AMBIKAPUR – अब सफर हुआ और भी आसान –

पांच मार्च 2010 में भारत सरकार द्वारा रायपुर-बिलासपुर-कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 130 घोषित किया गया है। सरगुजा जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 130 की कुल लंबाई 52.400 किलोमीटर है, जो कि शिवनगर से प्रारंभ होकर अंबिकापुर तक है।

Also read – खेलो इंडिया टैलेंट हंट में 9-18 वर्ष की आयु के छात्र करा सकते हैं पंजीयन …इस तारीख तक होगा पंजीयन।

इस सड़क निर्माण हेतु 397.32 करोड़ प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। इस मार्ग में उदयपुर, लखनपुर, अंबिकापुर जैसे नगरीय क्षेत्र हैं। यह मार्ग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजरता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के फलस्वरूप शिवनगर से लेकर AMBIKAPUR तक के मार्ग से लगे ग्राम गुमगा, डाडगांव, मनोहरपुर, दावा, विशुनपुर, पंडरीपानी, सोनतरई, डुमरडीह, उदयपुर, झिरमिटी, जजगा, अमगसी, जुडवानी, अंधला, हंसडांड, कुंवरपुर, जुनाडीह, लखनपुर, केवरा, केवरी, रजपुरीकला, लहपटरा, सिंगीटाना, जोगीबांध, उदयपुर ढाब, मेण्ड्राकला, भिट्ठीकला, सुन्दरपुर, मांझापारा, सांडबार के ग्रामवासी सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं।

AMBIKAPUR

इस मार्ग के निर्माण से पूर्व, सरगुजा जिला मुख्यालय, अंबिकापुर से राजधानी रायपुर जाने हेतु 8 से 10 घंटे का समय लगता था, वर्तमान में यह दूरी तय करने में 6 से 7 घंटा लगता है, जिससे आपातकालीन चिकित्सा एवं अन्य इमरजेंसी कार्य हेतु राजधानी रायपुर जाने के लिए सुलभ आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 343 (अंबिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा), राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 (कटनी-गुमला मार्ग) मार्ग को जोड़ता है, जिससे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य (उड़ीसा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड) में कनेक्टिीविटी बढ़ी है।

मार्ग बनने से सरगुजा जिले के पड़ोसी जिलों (सूरजपुर, जश जशपुर, बलरामपुर) में कनेक्टिविटी बढ़ी है। एक राज्य से दूसरे राज्य एवं एक जिले से जिले से दूसरे जिले की कनेक्टिविटी बढ़ गई है, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन में वृद्धि, स्थानीय लोगों को व्यवसाय एवं स्थानीय पर्यटन का बढ़ावा मिल रहा है।