MAINPAT MAHOTSAV – गायिका “स्तुति” की होगी प्रस्तुति ….तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के इस दिन स्तुति जायसवाल गाने से जमाएंगी महफ़िल।

Spread the love

MAINPAT MAHOTSAV – गायिका “स्तुति” की होगी प्रस्तुति ….तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के इस दिन स्तुति जायसवाल गाने से जमाएंगी महफ़िल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MAINPAT MAHOTSAV – सरगुजा में मैनपाट महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस आयोजन के तीन दिवसीय धूमधाम से भरपूर महोत्सव में दूर दूर से कलाकार इस उत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। यह महोत्सव स्थानीय और अन्य क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों के बीच एक सांस्कृतिक विनिमय का मंच प्रदान करेगा। इस वर्ष के महोत्सव में बॉलीवुड के प्रमुख कलाकारों के अलावा, देशी कलाकारों का जलवा भी देखने को मिलेगा। इसी बीच स्तुति जायसवाल भी अपनी प्रस्तुति देंगी।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MAINPAT MAHOTSAV – लोक कलाकारों को मिलेगा मंच –
MAINPAT MAHOTSAV

यह महोत्सव स्थानीय और अन्य क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों के बीच एक सांस्कृतिक विनिमय का मंच प्रदान करेगा। इसमें स्थानीय लोक कला, संगीत, और नृत्य के प्रस्तुतियाँ समाहित होंगी, जो इस क्षेत्र की अमूल्य धरोहर को दर्शाने का माध्यम होंगी। इस उत्सव में नृत्य और संगीत के विभिन्न रूपों का आनंद लिया जाएगा, जिसमें लोक गीत, जगरा, ठाड़ी, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गोंड और सन्ताल परंपरागत नृत्य शामिल होंगे।

इस महोत्सव में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का समावेश होगा, जो अपनी कला के माध्यम से दर्शकों को मोहित करेंगे। इसमें कला के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों के बीच एक आलोचनात्मक विचार-विमर्श का मंच भी होगा।

Also read – 22 फरवरी को मैनपाट महोत्सव के अवसर पर आयोजित होगा सायकल रेस ….भाग लेने के लिए यहां करें पंजीयन।

MAINPAT MAHOTSAV – विशेष बाजार की दिखेगी रौनक –

मैनपाट महोत्सव के दौरान स्थानीय बाजारों में विशेष बाजार लगेगा, जहां स्थानीय खाद्य-व्यवसायिक उत्पादों, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की विविधता दिखाई जाएगी। इसके साथ ही, खास मेले और जात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा, जो स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देगा।

सरगुजा के मैनपाट महोत्सव में कला, संगीत, और साहित्य के प्रतिभागी एक-दूसरे के साथ आत्मीयता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का मंच बनाएंगे, जो स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक विनिमय को संवाद का साधन बनाएगा।

MAINPAT MAHOTSAV – 25 फ़रवरी को आएंगी स्तुति जायसवाल –
MAINPAT MAHOTSAV

तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 23 फ़रवरी से हो रहा है। शुभारंभ दिवस की संध्या विविध कार्यक्रमों के बीच पूरा वातावरण जगमगा उठेगा। मैनपाट महोत्सव के समापन के दिन यानी 25 फरवरी को शाम 6:30 बजे मशहूर गायिका स्तुति जायसवाल अपने गानों से लोगों का दिल जीतेंगी।