CG VYAPAM – डी.एल.एड की सम्भावित परीक्षा तिथि व्यापम ने किया जारी।

Spread the love

CG VYAPAM – कुछ दिवस पूर्व छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2024 के परीक्षा तिथि की सूचना जारी की गई जिसमें कई परीक्षाएं आयोजित होनी है जिसमें डीएलएड की परीक्षा 2 जून को आयोजित होने संभावित है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG VYAPAM – डीएलएड की परीक्षा –
CG VYAPAM

एससीईआरटी की डीएलएड परीक्षा की तिथि सामने आई है जहां सम्भावित तिथिथि 02 जून है। बता दें कि परीक्षा का समय अबतक निश्चित नही किया गया है। जल्द व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर व्यापम द्वारा समय सम्बन्धी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वेबसाइट की समस्या को भी देखते हुए व्यापम द्वारा एक नया वेबसाइट लॉन्च किया गया है जिसमे अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट, सूचना, परीक्षा की एडमिट कार्ड प्राप्त हो सके। पुरानी वेबसाइट उसी प्रकार कार्य करेगा उसे बन्द नही किया गया है।

Also read – इस तारीख को होगी बी.एड की परीक्षा ….छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी की संभावित तिथि।

CG VYAPAM – इस वेबसाइट पर जारी होगी आगामी सूचना –

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in एवं https://vvapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की विधि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी ।