MAINPAT MAHOTSAV – मैनपाट महोत्सव की तैयारियों से ही ही दिखने लगा उत्साह … निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी।
MAINPAT MAHOTSAV – रोपाखार जलाशय के पास निर्धारित महोत्सव स्थल में डोम निर्माण, मंच एवं स्थल की साज-सज्जा के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार यानी 15 फरवरी को एसपी-कलेक्टर समेत अन्य जिला अधिकारी पहुंचे।
MAINPAT MAHOTSAV – तैयारियां जोरों पर –
तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है जहां लोगों के बैठने के लिए एवं मंच के लिए बड़े डोम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त बच्चों के आकर्षण का केंद्र मेला भी रहेगा जहां अब झूले लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम रोपाखार जलाशय के पास निर्धारित है जहां रंग-रोगन, साफ-सफाई जैसी सभी तैयारियां चल रही हैं।
MAINPAT MAHOTSAV – एसपी-कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण –
गुरुवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने जिले के कलेक्टर विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने मुख्य अतिथियों के बैठने कलाकारों को लाइन-अप करने पार्किंग व्यवस्था व आवागमन की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी पार्किंग व्यवस्था सुलभ बनाने एवं आवागमन साइन बोर्ड लगवाने हेतु निर्देश दिए।
Also read – पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे इस दिन मैनपाट महोत्सव में करेंगे शिरकत ….कविताओं से बांधेंगे समां।
MAINPAT MAHOTSAV – कई बड़े कलाकार करेंगे शिरकत –
तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव की धूम अभी से ही देखी जा सकती है। जहां 23, 24 एवं 25 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित होगा। लोकगीत एवं लोक नृत्य के साथ-साथ अन्य बड़े कलाकारों की भी प्रस्तुति देखने को मिलने वाली है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, कवि सुरेंद्र दुबे, बॉलीवुड के मशहूर गायक अल्ताफ़ राजा जैसे कलाकार चार-चांद लगाएंगे।