CHHATTISGARH – साय सरकार का पहला बजट लगभग सवा लाख करोड़ रुपये का सदन के पटल पर हुआ पेश…..GREAT CG के थीम पर यह बजट।

Spread the love

CHHATTISGARH – साय सरकार का पहला बजट लगभग सवा लाख करोड़ रुपये का सदन के पटल पर हुआ पेश…..GREAT CG के थीम पर यह बजट।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHHATTISGARH – विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट (Budget 2024) शुक्रवार सदन में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना बजट पेश कर रहे हैं। साय सरकार का यह पहला बजट सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास का होने का अनुमान है। इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखने को मिल सकती है। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार बजट में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास से जोड़ने पर फोकस रहेगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी फोकस रहेगा।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

CHHATTISGARH – युवाओं पर ज़ोर –

बजट 2024 के लिए साय सरकार की योजनाएं विविधता और समृद्धि के दिशानिर्देशों पर केंद्रित हैं। युवाओं को समर्थ बनाने के लिए रोजगार के अवसर और कौशल विकास पर भारी ध्यान दिया जा रहा है। इस बजट में नवाचारी और प्रोग्रेसिव दृष्टिकोण के साथ, युवाओं को उनके क्षमताओं का समर्थन करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। रोजगार और विकास के क्षेत्र में नई पहचानों को ध्यान में रखते हुए, यह बजट नागरिकों को उचित मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

CHHATTISGARH – डिजिटल बजट हुआ पेश –

CHHATTISGARH के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया गया। ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखी। ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति की कला की प्रसिद्ध पहचान ढोकरा शिल्प की झलक है। इस ब्रीफकेस में CHHATTISGARH की विष्णुदेव सरकार की नीति और नियत साफ दिखी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में कविता पढ़कर बजट भाषण की शुरुआत की। ओपी चौधरी ने कहा कि हमें खजाना खाली मिला फिर भी हम उजाला लेकर आए हैं और अब सुशासन का सूर्योदय हो चुका है।

CHHATTISGARH – सीएम साय ने कहा “यह अमृतकाल का बजट” –
CHHATTISGARH

सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि – “संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट !!!” उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव का पहला पत्थर साबित होगा, जो छत्तीसगढ़ सरकार के, प्रदेश के हर तबके की तरक्की के इरादे को और मजबूती देगा।

Also read – आइये जानते हैं एप्पल विज़न प्रो के बारे में जिसने टेक्नोलॉजी की दुनिया मे मचाया है तबाही।

CHHATTISGARH – क्या है GREAT CG का मतलब ?
CHHATTISGARH

CHHATTISGARH – साय सरकार के 2024 25 बजट पेश किया जा रहा है जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GREAT CG के पीछे का मतलब समझाया है। भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह बजट भरोसे का है। GREAT CG में कुल 7 अक्षर हैं जिनका मतलब है –

  • G- Guarantee- गारंटी
  • R- Reform- रिफॉर्म
  • E- Economic Growth- इकोनॉमिक ग्रोथ
  • A- Achievement- अचीवमेंट
  • T- Technology- टेक्नोलॉजी
  • C- Сарех- कैपएक्स
  • G- Good Governance- गुड गवर्नेंस

CHHATTISGARH – इस थीम पर आगे बढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जीडीपी को पांच लाख करोड़ से अगले पांच साल में 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने 10 मौलिक स्तंभों का मसौदा तैयार किया है। सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि 10 मौलिक रणनीतिक स्तंभों का मसौदा तैयार किया गया है। जो 2047 तक प्रदेश के मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करेंगे।

CHHATTISGARH – नावचरिक योजनाओं पर विशेष ध्यान –

वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए जा रहे इस बजट का मुख्य लक्ष्य अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और समृद्धि को बढ़ावा देने पर है। इसके साथ ही, यह बजट विभिन्न आधारभूत सेक्टरों में नवाचारिक योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी ध्यान में है। साथ ही, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं को भी मजबूती से समर्थन देने का विचार किया गया है।

यह बजट साय सरकार की उम्मीदों और जनता की आशाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवा और विकास को मजबूत करने के लिए नई योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए धन आपूर्ति के माध्यम से, इस बजट ने समृद्धि और सामाजिक न्याय की मुख्य धारा को बढ़ावा देने का संकल्प किया है।

CHHATTISGARH – बड़ी पारीक्षाओं की होगी तैयारी –

Upsc की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा। CHHATTISGARH प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा।

CHHATTISGARH – प्रौद्योगिकी संस्थानों की होगी स्थापना –

इसके अलावा ओपी चौधरी ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में CHHATTISGARH प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी।

वहीं युवाओं के लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख और कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है।

CHHATTISGARH – कई बड़े ऐलान की झलकियां –

पीएम मोदी द्वारा भी दिए कई नारों एवं उम्मीदों को ध्यान में रखकर तैयार किये बजट में कुछ इस प्रकार की योजनाएं एवं प्रदेश को बदलने हेतु कदम –

●CHHATTISGARH आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन होगा।

●मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के राम राज से बड़ा सुशासन का मॉडल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता।

●तुलसीदास जी ने रामराज्य की अवधारणा समझाई है।

●रामराज्य की अवधारणा को आदर्श मानकर हम लगातार काम करेंगे

● वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी।

●हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31 फीसदी है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।

●आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं।

●कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान।

●नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।