AMBIKAPUR – अपर संचालक सरगुजा संभाग उच्च शिक्षा एवं पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल हुए सेवानिवृत्त ….छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सह सम्मान किया विदा।

Spread the love

AMBIKAPUR – अपर संचालक सरगुजा संभाग उच्च शिक्षा एवं पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल हुए सेवानिवृत्त ….छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित सह सम्मान किया विदा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“डॉ. एस.एस अग्रवाल नाम नही है आदर्शों की परिभाषा हैं।” यही कविता की लाइन पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम के मंच से एक छात्र ने पढ़ी तब डॉ. एस.एस अग्रवाल के सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। 31/01/24 को अपने 42 वर्षों से अधिक की सेवा से सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य एवं अपर संचालक डॉ. एस.एस अग्रवाल के विदाई समारोह में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR – दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
AMBIKAPUR

अपर संचालक सरगुजा संभाग उच्च शिक्षा एवं पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय ऑडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सर्वप्रथम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम संगीतमय हो गया।

Also read – पुराने समयानुसार अब संचालित होंगे स्कूल ….जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश।

AMBIKAPUR – लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति –
AMBIKAPUR

पीजी कॉलेज संगीत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत के पश्चात कथक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच से स्वागत की कड़ी में पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों को बैठाया गया।

AMBIKAPUR – प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल की जीवनी –
AMBIKAPUR

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सेवानिवृत हुए डॉ. एस.एस अग्रवाल की जीवनी छात्रों द्वारा बताई गई एवं उनके अनुभव एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके विद्यार्थी भी उपस्थित हुए। जीवनी के बारे में बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न छेत्रों में डॉ. एस.एस ने अपनी सेवा दी है जिनमे कटघोरा, जगदलपुर, जैसे कई हिस्से शामिल हैं।

AMBIKAPUR – प्रोजेक्टर द्वारा पुरानी यादों को किया गया ताजा –
AMBIKAPUR

डॉ. एस.एस अग्रवाल की सेवाओं के दौरान के कई तस्वीरें थीं जिन्हें छात्रों ने एडिट कर वीडियो बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से चलाया गया। पुरानी तस्वीरों को पुनः देख वहां उपस्थित डॉ. एस.एस अग्रवाल एवं अतिथियों की आंखें नम हो गईं।

AMBIKAPUR – गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति –
AMBIKAPUR

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत से कार्यक्रम को और अधिक सँवारा गया। वहीं एक छात्र द्वारा डॉ. एस.एस अग्रवाल के सम्मान में कविता पाठ किया गया जिसमें उनकी ईमानदारी एवं अद्वितीय कार्यशैली का बखान किया गया साथ ही शिक्षक होने के नाते उनसे सदैव जुड़े रहनी की छात्रों ने बातें कहीं।

AMBIKAPUR – माला पहनाकर किया गया सम्मान –
AMBIKAPUR

कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा डॉ. एस.एस अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित कर बड़े आकार के माला से सम्मान किया गया। यही भावुक क्षण भी बना जब वहां उपस्थित अतिथितियों ने इस प्रकार सम्मान होते देखा। नगर निगम पार्षद एवं समाजसेवी आलोक दुबे ने अपने उद्बोधन में सदैव अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने एवं बड़े जनों का सम्मान करने की सिख दी।

वहीं छात्रों में वरिष्ठ रचित मिश्रा ने अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. एस.एस अग्रवाल को परमादरणीय बताते हुए उन्होंने कहा कि खराब दौर में भी अग्रवाल सर के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर हमे काफी ऊर्जा मिलती है एवं अपने क्षेत्र में हम अच्छा करेंगे तो सर का नाम भी रौशन होगा।

AMBIKAPUR – डॉ. एस.एस अग्रवाल का उद्बोधन –
AMBIKAPUR

कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ. एस.एस अग्रवाल ने उद्बोधन के दौरान छात्रों द्वारा तैयार किये कार्यक्रम का कारीफ करते हुए उन्हें भविष्य में सदैव ईमानदारी से कार्य करने एवं हमेशा अच्छा करने की सलाह दी। इसी दौरान उनके परिवार के सदस्य भी पहुंचे। इस भावुक क्षण को सभी अपने कैमरे में कैद करने लगे। डॉ. एस.एस अग्रवाल ने कहा कि मुझे घर के सदस्यों से काफी हिम्मत मिलती है मगर छात्रों को भी अपने घर का सदस्य मानता हूं और मेरे अपने बेटे-बेटियों की तरह यह छात्र भी हैं। इसी के साथ ही बुरे वक्त में एवं क्रोध में संयम बरतने की भी सलाह दी।

AMBIKAPUR – मुख्य अतिथियों में यह रहे उपस्थित –
AMBIKAPUR

डॉ. एस.एस अग्रवाल के इस सेवानिवृत्त समारोह में सपत्नीक पहुंचे नगर निगम पार्षद आलोक दुबे व श्रीमती माधुरी दुबे, राजेश नंगे पांव, डॉ. एस.एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में पढ़ाए गए छात्र जो की अब समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रिंकू वर्मा, निरंजन, युवा लेखक अक्षत मिश्रा, आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा, आजाद सेवा संघ के छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।