PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म की बढ़ी डेट ….अब इस तारीख तक भरायेगा परीक्षा फॉर्म।

Spread the love

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म की बढ़ी डेट ….अब इस तारीख तक भरायेगा परीक्षा फॉर्म।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नात. स्वशासी महाविद्यालय, अम्बिकापुर का सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म कुछ दिवस पहले भराना शुरू हुआ था। जिसके बाद बहुत से छात्रों को महाविद्यालय की वेबसाइट पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके कारण छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि किया गया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – इस तारीख तक भर सकते हैं छात्र परीक्षा फॉर्म –

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – महाविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना में स्पष्ट रूप से 27 जनवरी परीक्षा फार्म भरवाने हेतु उल्लेख किया गया है एवं विलंब शुल्क के साथ 30 जनवरी तक।

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION

स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत संचालित बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/बी.सी.ए/एल.एल.बी. प्रथम तृतीय, पंचम सेमेस्टर, एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम./ एलएल.एम. प्रथम, एवं तृतीय सेमेस्टर नियमित डी.सी.ए.. पी.जी.डी.सी.ए. एवं बी.लीब. प्रथम सेमेस्टर तथा एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम./एलएल.एम प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर ATKT एवं बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/बी.सी.ए/एलएल.बी. प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर (Old Course) एवं डी.सी.ए. एवं पी.जी.डी.सी.ए. बैंक / ATKT दिसम्बर 2023 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की समय-सारणी निम्नानुसार बढ़ाई जाती है-

  1. ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ शुल्क जमा करने की तिथि- 27.01.2024 तक
  2. 200 रू. प्रति दिवस की दर से विलंब शुल्क के साथ- 30.01.2024 तक
  3. बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/बी.सी.ए. प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) 1065.00

2 प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) 1165.00

. बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/बी.सी.ए./डी.सी.ए./ पी.जी.डी.सी.ए. 1440.00

एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम/एल.एल.एम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) 4. 6. एल.एल.बी. प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (Old एवं New Course) ( क्लिनिकल विषय रहित) 1540.00

3.एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम/एल.एल.एम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) 1440.00

  1. एल.एल.बी. प्रथम, तृतीय एवं पंचम (Old एवं New Course) बी.लीब. प्रथम सेमेस्टर (प्रायोगिक/ क्लीनिकल विषय सहित) 1540.00
  1. प्रोजेक्ट/फिल्ड वर्क (एम.एस.डब्लू) 300.00

ATKT छात्र/छात्राओं के लिए :-

. प्रोजेक्ट / फिल्ड वर्क (एम.एस.डब्ल्यू)

  • ATKT स्नातकोत्तर रू० 400 प्रति प्रश्न पत्र (बिना विलंब शुल्क)
  • पेपर बैंक परीक्षा रू. 300/- प्रति प्रश्न-पत्र, स्नातक प्रथम सेमस्टर (सभी प्रश्न-पत्र) एवं द्वितीय

सेमेस्टर (केवल प्रायोगिक)

  • ATKT एवं पेपर बैंक परीक्षा रू. 300/- प्रति प्रश्न-पत्र, एल.एल.बी. प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर ।

1540.00

300.00

छात्र परीक्षा आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट www.rgpgcapur.in में भरकर तथा निर्धारित शुल्क जमा कर अपने विभागाध्यक्ष के पास समस्त अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी जमा करें। विभागाध्यक्ष केवल पात्र छात्र/छात्राओं के ही आवेदन पत्र स्वशासी प्रकोष्ठ को अग्रेषित करें।

ATKT छात्रों से आवेदन पत्र के साथ समस्त पिछली परीक्षाओं की अंकसूची संलग्न करायें । आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण छात्र ही सेमेस्टर परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे। अतः केवल वे ही परीक्षा फार्म भरें। एक बार परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरान्त वापसी योग्य नहीं होगा।

Also read – गर्भगृह में स्थापित होगी काले पत्थर से बनी भगवान राम जी की प्रतिमा …..इस मूर्तिकार द्वारा बनाई गई प्रतिमा।

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – इससे पूर्व 20 जनवरी व विलम्ब शुल्क के साथ 23 जनवरी था परीक्षा फॉर्म आवेदन करने की तिथि –

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – पूर्व में महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का अधिसूचना जारी किया गया था जिसमें 20 जनवरी अंतिम दिवस एवं 23 जनवरी विलंब शुल्क के साथ उल्लेख था। परंतु बहुत से छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए एवं कई तकनीकी दिक्कतें आई जिसको देखते हुए महाविद्यालय द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी किया गया एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया गया।

PG COLLEGE AMBIKAPUR NOTIFICATION – वेबसाइट की दिक्कत से छात्र लगातार परेशान –

महाविद्यालय की वेबसाइट से छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन भरा रहा है जिसमें तरह-तरह की दिक्कतें छात्रों को हो रही है जैसे फॉर्म भरने के साथ शुल्क भुगतान होने के बाद रसीद ना निकालना फॉर्म भरने के दौरान विषय ज्यादा-काम दिखाना।

वेबसाइट की समस्या अधिक छात्रों द्वारा भरे जाने के कारण भी होता है। परंतु इसकी कई बार छात्रों द्वारा शिकायत भी की गई है, जिसके बाद महाविद्यालय की ओर से इस बार गेटवे पेमेंट के जरिए वेबसाइट अपडेट कर प्रारंभ किया गया है।