SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को इस मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन ……जल्द बढ़ेगी परीक्षा फॉर्म भरने की डेट।

Spread the love

SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने पूरक परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में की मांग की। संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा छात्रों के साथ सौंपा गया ज्ञापन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

सम्भाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा आयोजित किया गया था दिसंबर माह में पूरक परीक्षा, जिसका अब तक परिणाम जारी नहीं हुआ है। जिसको लेकर छात्र काफी परेशान है वहीं छात्रों की परेशानी को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में छात्रों के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय जाकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया एवं जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की गई।

Also read – कोचिंग सेंटर्स मनमानी तरीके से नही कर पाएंगे काम ….सरकार ने जारी की गाइडलाइन। उल्लंघन पर जुर्माना।

SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – ज्ञापन में मांगों का उल्लेख –
SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR

सौंपे ज्ञापन में संघ द्वारा उल्लेख किया गया कि- अभी विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 का दिसम्बर माह में पूरक परीक्षा आयोजित हुआ जिसमें अलग-अलग विषयों के बहुत से छात्रों ने हिस्सा लिया। परन्तु छात्र अब इस बात से परेशान है कि विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा का परिणाम अबतक घोषित नही किया गया है जिससे छात्र काफी चिंतित हैं।

SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – वहीं जल्द परिणाम जारी न होने के कारण छात्रों के सत्र भी पीछे होने की संभावनाएं, वहीं आने वाले मुख्य परीक्षा की भी तैयारियों के लिए उनके पास कम दिन रहेंगे। परिणाम देर से आने के कारण आने वाला सत्र भी प्रभावित होगा। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा अगले सत्र के मुख्य परीक्षा का भी आवेदन शुरू हो गया है और जनवरी 22 के बाद विलम्ब शुल्क के साथ फरवरी माह के पहले सप्ताह तक फॉर्म भरा जाएगा जो की लगभग आवेदन की अंतिम तिथि करीब है।

वहीं पिछले सत्र का पूरक परीक्षा परिणाम अबतक न आने से छात्र परेशान है क्योंकि परीक्षा फॉर्म की तिथि तक यदि उनका परिणाम नही आता है तो छात्रों को डर है कि वे मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे इससे उनके भविष्य पर भी सीधा प्रभाव पड़ेगा।
जिसको लेकर आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा आपसे ने मांग किया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द पूरक परीक्षा का परिणाम जारी करें जिससे कि छात्रों को आने वाले समय मे असुविधा न हो।

SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – कुलसचिव ने दिया आश्वासन
SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR

जिसपर कुलसचिव ने उचित आश्वासन देते हुए कहा कि -” आने वाले कुछ ही दिनों में छात्रों का परिणाम जारी हो जाएगा। इस दौरान संघ के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ छात्र उपस्थित रहे।

SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – संघ द्वारा परीक्षा फॉर्म तिथि में वृद्धि की मांग –

ज्ञापन सौंपने पहुंचे आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सत्र 2023-24 की परीक्षा तिथि में वृद्धि की भी मांग की गई। SANT GAHIRA GURU UNIVERSITY AMBIKAPUR – बहुत से छात्र अबतक परीक्षा फॉर्म नही भर पाएं हैं वहीं पूरक परीक्षा का परिणाम भी अब तक जारी नहीं हुआ है, जिसको लेकर छात्र बहुत ज्यादा परेशान है एवं इस मुख्य मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कुछ दिन में परीक्षा फॉर्म की तिथि में वृद्धि की अधिसूचना जारी की जाएगी।