POSTAL STAMP ON RAM MANDIR – पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट ….पांच भौतिक तत्व भी शामिल।

Spread the love

POSTAL STAMP ON RAM MANDIR – अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी हुए टिकटों की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पोस्टल स्टैंप का कार्य हम सभी जानते हैं लेकिन पोस्टल स्टैंप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

POSTAL STAMP ON RAM MANDIR – इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के माध्यम –
POSTAL STAMP ON RAM MANDIR

उन्होंने कहा कि पोस्टल स्टैंप इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों, विचारों और इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का कार्य नहीं है ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों के सबसे छोटा रूप भी होते हैं.’

Also read – दूसरे सुपर ओवर में भारत ने किया जीत दर्ज …..शायद ही कभी देखा होगा ऐसा रोमांचक मुकाबला।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘जब कोई पत्र या डाक पत्र भेजता है तो वह सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी और तक पहुंचा देता है. ये टिकट कोई पेपर का टुकड़ा नहीं है, ये बड़े ग्रन्थ और बड़ी सोच का दस्तावेज भी होता है. इन डाक टिकटों से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा.’