Ambikapur Food Fest – अम्बिकापुर शहर में जल्द ही 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक फ़ूड फेस्ट आयोजित किया गया , जिसमे कई प्रकार के रोमांचक प्रोग्राम आयोजित किये गए है, जैसे – फ़ूड स्टाल, सिंगिंग , DJ प्रोग्राम।
यह प्रोग्राम अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में शाम के समय आयोजित किया गया जिसमे बहुत से लोग आये।
इस प्रोग्राम का समय लोगो के वक्त को ध्यान रखते हुए तय किया गया है, प्रोग्राम का समय शाम 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक तय किया गया , इस प्रोग्राम में कुल 30 से भी अधिक फ़ूड स्टाल्स और 100 से भी जयादा खाने की सामग्री की व्यवस्था की गई है |
Ambikapur Food Fest में आयोजित कार्यक्रम
फ़ूड फेस्ट में कई सारे रोमांचक कार्यकर्मो की आयोजना की गई है, ताकि लोगो की रूचि बनी रहे, म्यूजिक एवं गानों की व्यवस्था, लाइव बैंड शो की आयोजना, विशाल फैशन शो, विशाल DJ नाईट और ओपन माइक जैसे विभिन कार्यक्रमों की आयोजना किया गया।
समय एवं जगह
अम्बिकापुर फ़ूड फेस्ट कलाकेंद्र मैदान में आयोजित किया गया , यह प्रोग्राम कुल 2 दिन चला जो की 14 और 15 अप्रैल तक और शाम के 4 बजे से रात के 11 बजे तक प्रोग्राम रहा।
हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम पेज अपना अम्बिकापुर को फॉलो कर सकते है