IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा व निर्णायक टेस्ट मैच आज केप टाउन में।
IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – दुनियाभर के मैदानों पर हर फॉर्मेट में तिरंगा लहरा चुकी भारतीय टीम के सामने बुधवार से बड़ी चुनौती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट केप टाउन में दोपहर से शुरू होना है।
पहला टेस्ट तीन दिन में ही हार चुकी टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। टीम इंडिया अगर हारी या मैच ड्रॉ रहा तो साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के सपने के साथ पहुंची भारतीय टीम लगातार चौथी और कुल आठवीं सीरीज हारकर स्वदेश रवाना होगी।
IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – इस मैदान पर नही जीती भारतीय टीम –
हालांकि, केप टाउन में जीत से ज्यादा टीम के सामने हार टालने की चुनौती होगी। भारत अपने टेस्ट इतिहास में केप टाउन में न्यूलैंड्स के मैदान पर कोई टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। उसे यहां खेले छह माचो में से चार में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसके दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – कोहली पैर जमाने की करेंगे कोशिस –
पहले टेस्ट में भारत के सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने बुमराह, सिराज, अश्विन और आवेश खान के खिलाफ बल्लेबाजी की।
अश्विन के खिलाफ विराट ने आगे बढ़कर लंबे-लंबे छक्कें भी लगाए। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स में हिस्सा लिया। हालांकि, 18 गज की दूरी से फेंकी जा रही शॉर्ट गेंदों को खेलते हुए वे परेशानी में दिखे। उन्होंने थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट के साथ ट्रेनिंग की।
IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – टीम में बदलाव की संभावना –
पहले मैच में पारी से हार के बाद भारतीय टीम बदलावों के साथ उतर सकती है। शार्दुल की फिटनेस पर संदेह है, ऐसे में आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
वहीं, मिडिल ऑर्डर में बेहतर संतुलन के लिए अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा टीम में आ सकते हैं। अफ्रीकी टीम में चोटिल कोएट्जी की जगह लुनगी एनगिडी को मिल सकती है।
IND VS SAUTH AFRICA 2ND TEST MATCH – पहले टेस्ट मुक़ाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पिच का नही उठाया फायदा –
बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध जैसे घातक गेंदबाजों से सजी भारतीय गेंदबाजी पहले टेस्ट में सेंचुरियन की पिच का फायदा नहीं उठा सकी। शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद पुरानी गेंद से लाइन और लेंथ बिगड़ गई।
इसका मुख्य कारण रहा कि भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ स्विंग पर फोकस किया, जिसमें गेंद पिच का हल्का सा टप्पा लेकर बल्लेबाज तक पहुंची, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद यह मदद कम हो गई।
वहीं, अफ्रीका के पेसर्स ने ‘हिट द डेक’ गेंदबाजी की, यानी ताकत के साथ गेंद को पिच पर टप्पा दिया। इससे उन्हें गेंद पुरानी होने के बाद भी अनियमित उछाल मिला, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई। अफ्रीकी गेंदबाजों की यह कला भारत में इशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ के पास थी। उन्हें अपनी हाइट का फायदा भी मिलता था।