GURU DRONACHARYA FOUNDATION AMBIKAPUR – आप भी गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन में ज़रूरतमंद लोगों के लिए भेज सकते हैं गर्म कपड़े व राशि ….फाउंडेशन ने ठाना है 5000 लोगों तक गर्म कपड़े पहुँचाने का।
GURU DRONACHARYA FOUNDATION AMBIKAPUR – अम्बिकापुर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष त्योहारों में एवं कई सीजन में ज़रूरतमंद लोगों के हित में कार्य किया जाता है। ठिक उसी प्रकार इस वर्ष फाउंडेशन ने ठाना है की नए साल की शुरुआत इस ठंड में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटा जाए।
GURU DRONACHARYA FOUNDATION AMBIKAPUR – फाउंडेशन ने शहरवासियों से की अपील –
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु द्रोणाचार्य फॉउण्डेशन अंबिकापुर के सदस्यों द्वारा जरुरतमंद लोगो को गर्म कपड़े देने को संकल्पित है।
Also read – जानिए पीएम मोदी ने 22 जनवरी को सभी से अयोध्या न आने की क्यों कही बात।
विगत वर्ष संस्था तथा आपके द्वारा लगभग 1000 जरुरतमंद लोगो को ठण्ड से बचने हेतु गर्म कपडे बाटे गए इस वर्ष लक्ष्य बढ़ कर लगभग 5000 जरूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े बाटने हे जिसके लिए संस्था के सभी सक्रीय कार्यकर्त्ता गर्म कपड़े चादर कम्बल स्वेटर शॉल साड़ी छोटे बच्चों बुजुर्गो के लिए कपडे इक्कठे करने का काम कर रहे हे।
इस नेक कार्य में एवम् जरूरतमंदों की सेवा करने हेतु अन्य कई जगह से लोग हमसे जुड़ कर इस काम में हमारी सहायता कर रहे हे जिसमे अंबिकापुर विश्रामपुर, सूरजपुर मनेन्द्रगढ़ बिलासपुर रायपुर व् अन्य जगहों से सहयोग किया जा रहा हे ।
आप भी इस नेक काम में हमसे जुड़कर अपने घरों से ऐसे गर्म वस्त्र जो आपके काम नही आ रहे हो….मगर किसी बेसहारे की जरूरत हो सकती है ,आपके द्वारा किए गए नेक कार्य किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है ।
सहयोग करने हेतु आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
हमारा पता हे —
गुरु द्रोणाचार्य फॉउण्डेशन
गीता भवन
तकिया रोड अम्बिकापुर
सरगुजा छत्तीसगढ़
9131543874, 9826686213, 9754374063, 7000168917
GURU DRONACHARYA FOUNDATION AMBIKAPUR – संस्था द्वारा पहले भी किया जा चुका है ऐसा कार्य –
GURU DRONACHARYA FOUNDATION AMBIKAPUR – द्वारा इससे पूर्व में भी जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचा गया है एवं उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें भेंट भी किए गए हैं।
जैसे होली, दिवाली, एवं नए साल के अवसर पर उन्हें मिष्ठान फल वितरण करना। दिवाली के अवसर पर छोटे बच्चों को मिठाई फल एवं पटाखे भी दिए जाते हैं प्रतिवर्ष संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचा जाता है एवं इस प्रकार सराहनीय कार्य किया जाता है।