SARASWATI COLLEGE AMBIKAPUR – सरस्वती कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
SARASWATI COLLEGE AMBIKAPUR – में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्व पूर्ण स्थान है साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए भी सभी के जीवन में खेलकूद महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
SARASWATI COLLEGE AMBIKAPUR – पहले दिन हुई ये प्रतियोगिताएं –
इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ पुरुष व महिला, गोला फेक पुरुष- महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र अरविंद ने लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल पुरुष व महिला की प्रतियोगिता में पीयूष पटेल की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया।
Also read – छःग में मंत्रियों को बांटे गए विभाग ….जानें किसे कौन सी सौंपी गई ज़िम्मेदारी।
SARASWATI COLLEGE AMBIKAPUR – दूसरे दिन ये होगी प्रतियोगिताएं –
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, हँडबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक प्रवीण शर्मा, मीना पटेल, मलय दास, प्रभाकर, संगीता सिंह, हीरालाल राजवाड़े, दीपशिखा सिन्हा सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।