AYODHYA RAILWAY STATION – यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया ‘अयोध्या धाम जंक्शन’।
AYODHYA RAILWAY STATION – अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए। बताया जा रहा है कि जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।
Also read – दो टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया ….जानें मैच में क्या कुछ रहा खास।
AYODHYA RAILWAY STATION – रेलवे विभाग द्वारा की गई पुष्टि –
इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी है। रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।
AYODHYA RAILWAY STATION – 1 जनवरी से आमजन के लिए खोला जाएगा स्टेशन –
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।